नीतीश कुमार का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Nitish Kumar Biography in Hindi, Latest News

by | Sep 3, 2023 | जीवन परिचय | 0 comments

नीतीश कुमार का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार, लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर,  बच्चे ,करियर, कितनी बार मुख्यमंत्री बने, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, पत्नी, जाती, धर्म, संपत्ति (Nitish Kumar Biography in Hindi, History in Hindi, CM Nitish Kuma,  Jivani,  Age, Family, Lifestyle, Education, Wife, History, Career, Political Career, Bihar Mukhyamantri, Party Name, twitter, date of birth, controversy, religion, property, net worth, net worth In Hindi ) नीतीश कुमा के सफलता की कहानी।

नीतीश कुमार एक काफी मजबूत नेता हैं, जिन्होंने अपने राज्य की तरक्की के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हुए हैं. इनका नाम हमारे देश के उन नेताओं में गिना जाता है और इनकी छवि एक धर्म निरपेक्ष नेता की भी है. नीतीश ना केवल अपने राज्य बल्कि देश की राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं और इनकी पार्टी बीजेपी के साथ जुड़ी हुई है.

नीतीश कुमार (जन्म 1 मार्च 1951. बख्तियारपुर, बिहार, भारत) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और सम्प्रति बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने 2005 से 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री और 2015 से 2022 भारत सरकार के एक मंत्री के रूप में भी सेवा की। वह जनता दल यू राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं में से हैं।

नीतीश कुमार का जीवन परिचय (Nitish Kumar Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name) नीतीश कुमार
अन्य नाम (Other Name) सुशासन बाबू और मुन्ना
जन्म तिथि (Birth Date) 1 मार्च, साल 1951
जन्म स्थान (Birth Place) बख्तियारपुर, बिहार, भारत
उम्र (Age) 72 साल (2023)
पेशा (Profession) राजनेता और बिहार के मुख्यमंत्री
राजनीतिक पार्टी (Political Party) जनता दल (संयुक्त) – जे डी यू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) वख्तियारपुर, बिहार, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) अनुसूचित जनजाति )
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) मैकेनिकल इंजीनियर
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) मीन
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary) 1 लाख (भारतीय रुपए) + अन्य भत्ते
नेट वर्थ (Net Worth) 2 करोड़ (भारतीय रुपए)
कार संग्रह (Car Collection)  

नीतीश कुमार का जन्म और परिवार (Birth Details And Family Details)

नीतीश कुमार का जन्म हरमनत (कल्याण बिगहा), में एक कुर्मी परिवार हुआ। उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और आधुनिक बिहार के संस्थापकों में से एक महान गांधीवादी अनुग्रह नारायण सिन्हा के करीब थे। उनके पिता एक आयुर्वेदिक वैद्य थे। उन्हें 1972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी पटना) से विद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री मिली। वह बिहार राज्य बिजली बोर्ड में शामिल हुए, आधे मन से, और बाद में राजनीति में चले गए।

साल 1973 में ये विवाह बंधन में बंधे. इस विवाह से इन्हें एक बेटा हुआ था, जिसका नाम निशांत कुमार है. नीतीश की पत्नी एक अध्यापिका हुआ करती थी और साल 2007 में इनकी पत्नी का स्वर्गवास दिल्ली में हो गया था. वहीं इस वक्त ये अपने बेटे के साथ रहते हैं.

नीतीश कुमार परिवार और निजी जानकारी (Nitish Kumar Family and personal information)

पिता का नाम (Father’s Name) कविराज राम लखन सिंह
माता का नाम (Mother’s Name) परमेश्वरी देवी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) मंजू कुमारी सिन्हा
बेटे का नाम (Son’s Name) निशांत कुमार

नीतीश कुमार का राजनीति करियर (Nitish Kumar’s political career)

  • राजनीति में आने से पहले नीतीश बिहार राज्य बिजली बोर्ड में कार्य किया करते थे और इन्होंने राजनेता बनने के लिए इस बोर्ड की नौकरी को छोड़ दी थी.
  • इन्होंने जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में भी हिस्सा लिया था और इस आंदोलन की वजह से ही इन्हें नेता बनने में काफी मदद मिली थी.
  • साल 1985 में इन्होंने अपने राज्य से विधानसभा चुनाव लड़ा था और इस चुनाव मे जीत भी हासिल की. इन्होंने इस चुनाव में निर्दलीय रूप से अपनी दावेदारी पेश की थी. ये चुनाव जीतने के बाद इन्हें सन् 1987 में भारतीय लोकदल की युवा शाखा के अध्यक्ष के रूप चुना गया था.
  • सन् 1989 में इन्हें जनता दल पार्टी का महासचिव बनाया गया था और इसी साल इन्होंने लोकसभा का चुनाव भी जीता था और इनको केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बनाया गया था. जिस वक्त इनको ये मंत्रालय मिला था, उस समय केंद्र में वी पी सिंह की सरकार थी.
  • साल 1991 में इन्हें लोकसभा के सदस्य के रूप में दूसरी बार चुना गया था और इस बार इन्हें, इनकी पार्टी जनता दल की और से संसद में पार्टी का उप नेता बनाया गया था. साथ में ही ये अपनी पार्टी के महासचिव के रूप में भी चुने गए थे.
  • सन् 1996 में नीतीश फिर से ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे और इस दौरान इन्हें सामान्य प्रयोजन समिति, अनुमान समिति, रक्षा समिति और संविधान संयुक्त समिति का सदस्य भी बनाया गया था.
  • साल 1998 में नीतीश 12वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए थे और इस बार इन्हें रेलवे मंत्री बनाया गया था. हालांकि साल 1999 में हुई गैसल ट्रेन आपदा के कारण इन्हें अपना ये मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. इन्हें ये मंत्री पद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा दिया गया था.
  • साल 1999 में नीतीश 13वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए थे और इस बार इन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, भूतल परिवहन का पद दिया गया था. 13 अक्टूबर, 1999 को इन्हें ये पद दिया गया था और किन्हीं कारणों के चलते 22, नवंबर, 1999 में इन्होंने ये पद छोड़ दिया था. इस पद से हटने के तुरंत बाद ही इन्हें कृषि मंत्रालय का मंत्री बना दिया गया था और ये 22, नवंबर 1999 से लेकर 3 मार्च 2000 तक ये हमारे देश के कृषि मंत्री थे.
  • प्रथम बार रेल मंत्री रहते हुए नीतीश ने रेलवे की स्थिति सुधारने के लिए कई अच्छे कार्य किए थे और इन्हीं कार्यों के चलते इन्हें साल 2001 में फिर से ये पद सौंपा गया था और ये तीन साल तक हमारे देश के रेलवे मंत्री रहे थे.
  • ये साल 2004 में ये फिर से लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे और इस दौरान ये कोयला और इस्पात समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रहे थे.

नीतीश कुमार कब कब बनें मुख्यमंत्री और कितने समय के लिए बनें

2000 -: 3 मार्च, 2000 से लेकर 10 मार्च 2000
2005 -: 24 नवंबर, 2005 से लेकर 24 नवंबर, 2010
2010 -: 26 नवंबर, 2010 से लेकर मई 2014
2015 -: 22 फरवरी, 2015 से लेकर 19 नवंबर, 2015
2015 -: 20 नवंबर 2015 से लेकर 20 नवंबर 2020
2020 -: 16 नवंबर 2020 – अभी भी हैं

नीतीश कुमार की कुल संपत्ति (Net worth of Nitish Kumar)

सीएम नीतीश कुमार के पास कुल चल संपत्ति 16 लाख 51626 रुपये की है. वहीं बेटे निशांत के पास कुल एक करोड़ 63 लाख 79422 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि सीएम के पास 58 लाख 85 हजार रुपये की  अचल संपत्ति है. वहीं  बेटे निशांत के पास एक करोड़ 98 लाख 69614 रुपये की अचल संपत्ति है.

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :

शशि यादव का जीवन परिचय
मनी मेराज का जीवन परिचय, इतिहास
गोलू राजा का जीवन परिचय, इतिहास
विजय चौहान का जीवन परिचय
मिंटू भोजपुरी का जीवन परिचय, इतिहास

नीतीश कुमार से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर (Nitish Kumar FAQ)

Q. नितीश कुमार का जन्म कब हुआ था?
Ans. 1 मार्च 1951 (आयु 70 वर्ष)
Q. नीतीश कुमार के पिता का नाम क्या है?
Ans. स्वर्गीय श्री कविराज राम लखन सिंह
Q. नीतीश कुमार की पत्नी कौन है?
Ans. श्रीमती मंजू कुमारी सिन्हा
Q. नितीश कुमार की पार्टी का क्या नाम है?
Ans. जनता दल (यूनाइटेड)
Q. जनता दल यूनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ?
Ans. 30 अक्तूबर 2003
Q. नीतीश कुमार का एज कितना है?
Ans, 71 वर्ष (1 मार्च 1951)
Q. जनता दल यूनाइटेड के संस्थापक कौन है?
Ans. नितीश कुमार, शरद यादव
Q. नीतीश कुमार बिहार के कितने बार मुख्यमंत्री बने है
Ans. अबतक 6 बार बिहार के CM रह चुके हैं
Q. बिहार के मुख्यमंत्री कौन हैं?
Ans. नितीश कुमार
Q. बिहार मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें?
Ans . मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सप्प नंबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईमेल – cmbihar-bih@nic.in.
सीएम फेक्स नंबर – +91-612-2223393. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्हाट्सप नंबर – (0612) 2217741, 0612-2222079.
Q. नीतीश कुमार का मोबाइल नंबर ?
Ans. सीएम मोबाइल नंबर – +91-612-2224784.
Q. बिहार के प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन बनी थी?
Ans. बिहार के प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बनी.

नई पोस्ट जरुर पढ़े

बिहार में लोकसभा सीट की लिस्ट | Bihar Lok Sabha Seat List Hindi

बिहार में लोकसभा सीट की लिस्ट, जानिए कब कहा चुनाव और सदन प्रकार, ताज़ा खबर, कौन है,  सरकारी आम चुनाव, बिहार लोकसभा ,राजनीतिक समूह, लोकसभा की पूरी लिस्ट, राजनीतिक दल, विधान सभा के सदस्य, बिहार लोकसभा के अध्यक्षों की सूची, लोकसभा सीट की सूची  (Bihar Lok Sabha Seat List...

मदर्स डे 2024 में कब है तिथि, इतिहास और महत्व | Mother’s Day 2024 Kab hai, Importance History Hindi

मदर्स डे 2024 में कब है तिथि, इतिहास और महत्व अवकाशों की सूची, मदर्स डे , सूची, पर्व और त्यौहार,दिन, पूजा, तिथि, महत्वपूर्ण, कब है, , भारत, तिथि, महत्वपूर्ण, मदर्स डे कब है, (Mother's Day, Importance History Hindi, Mother's Day Essay Hindi, Mother's Day Importance in...

बुद्ध पूर्णिमा 2024 जयंती तिथि, इतिहास और महत्व | Buddha Purnima Jayanti, Importance History Hindi

बुद्ध पूर्णिमा 2024 जयंती तिथि, इतिहास और महत्व अवकाशों की सूची, गौतम बुद्ध , सूची, पर्व और त्यौहार,दिन, पूजा, तिथि, महत्वपूर्ण, कब है, , भारत, तिथि, महत्वपूर्ण, बुद्ध पूर्णिमा कब है, (Buddha Purnima Jayanti, Importance History Hindi, Buddha Purnima Jayanti Buddha...

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का वाराणसी दौरा आज,होगा भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेने के बाद वह सीधा एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।PM Modi Varanasi...

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान | openai sora kya hai text se ai video kaise banaye

OpenAI SORA- क्या है और SORA कैसे काम करता है, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान ,फायदे ,ताजा खबर, एलन मस्क, फ्री वीडियो कोन्टक्टे,  openai sora कैसे काम करता है, लॉन्च कब होगा, फीचर्स, मालिक कौन है, वेबसाइट, विवाद, सोरा, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना (openai sora...

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | BAPS mandir abu dhabi Mandir History In Hindi

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, निर्माण न्यूज़ 2024: कितना हुआ काम, कार्य, किसने बनवाया था, विवाद क्या है, कहां पर है, जानकारी, BAPS उद्घाटन , BAPS विवाद का इतिहास, पास बुकिंग, ‘बीएपीएस मंदिर’ आबू धाबी, बीएपीएस मंदिर, UAE में BAPS हिंदू...

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट | CLC (Celebrity Cricket League) 2024 Schedule Hindi, Team, Time Table

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट , सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, लक्ष्य, क्रिकेट, इतिहास , नियम, कप्तान, कोच, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ने भारत में खेला,...

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी | Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham Hindi

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी, इतिहास, ताज़ा खबर, कहा है, हवाई अड्डा पर रुकने वाली प्रमुख जहाज कौन सी है, स्टेशन कोड है. सुबिधायें, तीर्थ स्थल, पुलिस स्टेशन, कितनी ट्रेनें गुजरती हैं, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

RELATED ARTICLES
क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024  | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, गर्लफ्रेंड, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...