मणिपुर में हिंसा की पूरी कहानी, ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ | Manipur Case News in Hindi , Violence LIVE Updates

by | Jul 22, 2023 | More on Gyan, समाचार | 0 comments

मणिपुर में हिंसा की पूरी कहानी, ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़, मणिपुर केस क्या है, मामला, हिंसा का कारण, वायरल वीडियो, घटना, लेख ,दो समुदाय कर रहे लड़ाई, मैतेई समुदाय कौन है?, मणिपुर में किसका शासन है ,कुकी समुदाय कौन हैं  (Manipur Case News in Hindi , Violence LIVE Updates, Manipur Case News in Hindi, Violence Reason, Issue, Incident, Viral Video, What Happened, two communities fighting, Who rules Manipur?, Who is the Meitei community, who are the cookie community, Manipur Case News Today)

मणिपुर राज्य में पिछले ढाई महीने से दो समुदाय में भयंकर हिंसा हो रही है किसी भी सोशल मीडिया पर मणिपुर आज का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों की भीड़ में 2 महिलाओं को नंगी करके घुमाया जा रहा है टच किया उन्हें यहां तक तक कर रही है कि इस वायरल वीडियो को देखने के पश्चात देश के लोगों  एक साथ होकर ऐसा करने वाले को कड़ी सजा और ऐसी सजा देनी चाहिए जो जीवन में ऐसे निंदनीय निंदा कार्य न करें वर्ण वीडियो के चलते पीएम मोदी ने इस घटना की निंदा की और देश के अलग-अलग शहरों से भी इसकी कड़ी निंदा हो रही है  इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आखिर मणिपुर में हिंसा की पूरी कहानी ताजा खबर और वायरल वीडियो में क्या है सच्चाई तथा दो समुदाय के बीच में क्यों हो रही इतनी बड़ी इंसाफ हिंसा और दोनों महिलाएं कौन से समुदाय की है।

मणिपुर में हिंसा भड़कने का कारण (Manipur Violence Reason)

भारतीय संविधान के आर्टिकल 371 चीन के अंतर्गत मणिपुर की पहाड़ी इलाका में रहने वाले सभी जनजाति को स्पेशल दर्जा और सर्विस प्रदान की जाती है यह स्पेशल दर्जा और सर्विस यहां सुविधा में हो सुविधाएं मैं मैंतई  समुदाय समुदाय को नहीं मिल पा रही है इसके अलावा मणिपुर में लैंड रिफंडेड भी लागू है जिसके अंतर्गत मैं मैंतई  समुदाय के लोग पहाड़ी इलाके में जमीन की खरीदारी नहीं कर सकते हैं और नहीं जाकर वहां बस सकते हैं परंतु जनजातीय समुदाय के लोग पहाड़ी इलाके से घाटी वाले इलाका जा सकते हैं वहां जमीन भी खरीद सकते हैं यही वजह के कारण मणिपुर में दो समूह में काफी लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है।

मणिपुर कहां है और वहां कौन रहते हैं?  (Manipur kaha hai or yaha kon rehta hai)

मणिपुर भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक राज्य है इसकी राजधानी इंफाल है मणिपुर की सीमा से लगी उत्तर में नागालैंड दक्षिण में मिजोरम पश्चिम में असम और पूरब में इसकी सीमा मनमाड से लगी हुई है इसका क्षेत्रफल 22,347 वर्ग कि.मी (8,628 वर्ग मील) है। यहाँ के मूल निवासी मैतै जनजाति के लोग हैं, जो यहाँ के घाटी क्षेत्र में रहते हैं।  एक अनुमान के अनुसार यहां 32 33 लाख लोग रहते हैं जिसमें से आधे से अधिक मैतेई समुदाय  के लोग निवास करते हैं जबकि लगभग 43 फ़ीसदी कुर्मी और नगा समुदाय के लोग निवास करते हैं जो प्रमुख अल्पसंख्यक जनजाति मानी जाती है।

मणिपुर में कौन से समुदाय के लोग रहते हैं (Which communities live in Manipur)

मणिपुर में  पहाड़ी इलाका काफी अधिक है जिसकी राजधानी इंफाल है पूरे प्रदेश का तकरीबन 10 परसेंट हिस्सा है जिसमें मणिपुर आज की आबादी 77 परसेंट की आबादी निवास करती है बाकी 45% आबादी पहाड़ी इलाके में निवास निवास करती है जो हाल घाटी वाले इलाके हैं यहां पर मैं 30 समुदाय की ज्यादा आबादी है जो हिंदू धर्म को मानते हैं और जानकारी के अनुसार  मणिपुर के तकरीबन 60 विधायक में से 40 विधायक मैंतई समुदाय से ही आते हैं। मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तकरीबन 33 मान्यता प्राप्त जनजाति निवास करती हैं, जिनमें प्रमुख जनजाति के तौर पर नागा और कुकी जनजाति का नाम लिया जाता है, जो कि ईसाई मजहब को मानती है। इसके अलावा मणिपुर राज्य में 8% आबादी मुसलमानों की और 8% आबादी सनमही समुदायों की है।

मणिपुर में हिंसा की शुरुआत कब और कैसे हुई (Manipur Violence Start)

अभी मणिपुर राज्य में जो हिंसा चल रही है उसकी शुरुआत मणिपुर के चूरु जिले से हुआ था यह जिला मणिपुर की इंफाल राजधानी की पास इंफाल से 63 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है जिले की कुर्मी आदिवासी बड़े पैमाने पर निवास करते हैं बता बताना चाहता हूं कि गवर्नमेंट लैंड सर्वे का विरोध करने के लिए साल 2023 को 27 अप्रैल के दिन इंजिनियर्स प्राईड लीडर्स फॉर ने इस जिले में बंद का ऐलान किया था जो 8 घंटे था परंतु 28 अप्रैल की दिन बंद की धार मियां बड़े पैमाने पर हिंसा हुआ 28 अप्रैल की रात की इस एरिया में हिंसा भीड़ के द्वारा डिप्लोमेटिक के ऑफिस के अंदर तोड़फोड़ की गई उसमें आग लगा दी गई 28 अप्रैल से 5 दिन के पश्चात ऑनलाइन पश्चात ऑल स्टूडेंट यूनिवर्सिटी ऑफ मणिपुर द्वारा आदिवासी एकता मार्च के नाम पर एक यात्रा निकाली गई इसका मुख्य उद्देश्य था कि समुदाय को शेड्यूल कास्ट का दर्जा दिया जाए और उसके विरोध में यहां से पहले ही मुकाबले में कंडीशनर और और भी ज्यादा खराब हो गया था आदिवासी इस यात्रा के विरोध में मैतई हिंदू  समुदाय भी खड़ा हो चुका है।

मणिपुर में लड़ाई किन समुदाय के बीच हो रही हो गई है जिसमें एक तरफ मैतई हिंदू  समुदाय तो दूसरी तरफ कुकी और नागा क्रिश्चियन  समुदाय बताया जा रहा है कि यह साल 2023 के 4 मई के दिन मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह को रैली भी होने वाली थी परंतु रात में ही भीड़ द्वारा रैली स्थल पर तोड़फोड़ करने पर रैली के लिए लगाए गए सामान में आग लगा दी गई है जिसकी वजह से यह कार्यक्रम रद्द कर दी गई है जानकारी के अनुसार अभी तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है हिंसा में हो चुकी है और तीन हजार से ज्यादा अधिक लोग घायल हो चुके हैं हालांकि यह अधिकारी आंकड़ा नहीं है।

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :

ज्योति मौर्य एसडीएम का जीवन परिचय
आलोक कुमार मौर्य का जीवन परिचय
मनीष दुबे का जीवन परिचय, बॉयफ्रेंड ज्योति मौर्य,
रेशमा का जीवन परिचय, पति रविंद्र, लेटेस्ट न्यूज़

मणिपुर वायरल वीडियो (Manipur Viral Video)

मणिपुरअलग-अलग समाचार वेबसाइट के अनुसार वर्तमान समय में मणिपुर का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जो महिला दिखाई दे रही है वह कुर्मी समुदाय की महिलाएं है यह वीडियो साल 2023 में 4 मई के दिन बनाया गया था ऐसा कहा जा रहा है की या वीडियो कुछ महिलाओं को नंगा करके घुमा गया है जिसे लेकर मणिपुर राज्य में हिंसा धीरे-धीरे बढ़ रही है भड़क रही थी और वह अचानक और पूरे भारत में इसे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस से लेकर हर व्यक्ति थे चिंतित है।

मैतेई समुदाय की मांग एवं विरोध (Demand and protest of Meitei community)

मणिपुर में मैतई समुदाय के द्वारा हिंदू धर्म को माना जाता है इसी संस्था के द्वारा पिछले काफी सालों से इस समुदाय के आदिवासियों को दर्जा देने की मांग की जा रही है और इस समुदाय के लिए प्रमुख लोगों द्वारा मणिपुर में हाई कोर्ट में केस दायर भी किया गया है जिस पर मणिपुर हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को 19 अप्रैल को 10 साल पुरानी केंद्रीय जनजातीय मामले में मंत्रालय को सिफारिश प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था यह जो सिलसिला है इसमें मेथी समुदाय को जनजातीय समुदाय करने के लिए कहा गया था लेकिन मणिपुर कोटद्वारा में समुदाय को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के आदेश दिए गए थे परंतु मणिपुर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी थी जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पी और जस्टिस जेबीट वाला में होनी है।

मणिपुर हिंसा के आरोपी (Manipur Violence Accused)

मणिपुर में वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुर्मी समुदाय की महिलाओं को नंगा करके घुमाने का आरोप मैतई समुदाय के लोगों पर लगा हुआ है पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर अपहरण समुदाय और हत्या जैसे मामले का अज्ञात लोगों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेक्माई पुलिस स्टेशन में दर्ज का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके ऊपर कड़ी सजा का प्रावधान भी किया जा रहा है।

मणिपुर हिंसा की ताज़ा खबर (Manipur Violence Latest News)

मणिपुर के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान वीरेंद्र सिंह के द्वारा इस मामले की जांच सही प्रकार से हो सके इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है और साथ में ही भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा भी मणिपुर सरकार को इस मुद्दे को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है और पूरे भारत से इस हिंसा की कड़ी निंदा की जा रही है जो इस भारतीय समाज को शर्मसार कर रही है|

मणिपुर हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (Manipur Violence Main Accused Arrested)

मणिपुर में हो रहे वायरल वीडियो के आधार पर मणिपुरी पुलिस द्वारा इस घटना के मुख्य आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया इसमें मुख्य आरोपी का नाम है राम दास बताया जा रहा है जिनकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा मणिपुर के धार जिले में की गई थी वही प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुख्य आरोपी के घर को भी गुस्से में जला दिया है जल्द ही इस कांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें कड़ी सजा मिलेगी ऐसा पुलिस ने आश्वासन दिया है और इस तरह से मणिपुर में हिंसा के सभी प्रमुख आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और देश को इस मामले में अभी भी कड़ी सजा देने के लिए और दोषियों को बक्सा ना जाए इसके प्रति सभी लोग एकजुट हैं

मणिपुर में हिंसा से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Manipur Violence FAQ)

Q. मणिपुर मुख्यमंत्री कौन है
Ans. मणिपुर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह है |
Q. मैतेई समुदाय का धर्म क्या है?
Ans. मैतेई समुदाय के लोग हिंदू धर्म को मानते हैं. |
Q. मणिपुर में हिंसा क्यों हुई?
Ans. दरअसल, मणिपुर में मैतेई समाज की मांग है कि उसको कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए।
Q. मणिपुर में किसकी सरकार है ?
Ans. मणिपुर (BJP) के सरकार और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह है |
Q. मणिपुर वायरल वीडियो क्या है ?
Ans. वीडियो कुछ महिलाओं को नंगा करके घुमा गया है |

नई पोस्ट जरुर पढ़े

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का वाराणसी दौरा आज,होगा भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेने के बाद वह सीधा एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।PM Modi Varanasi...

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान | openai sora kya hai text se ai video kaise banaye

OpenAI SORA- क्या है और SORA कैसे काम करता है, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान ,फायदे ,ताजा खबर, एलन मस्क, फ्री वीडियो कोन्टक्टे,  openai sora कैसे काम करता है, लॉन्च कब होगा, फीचर्स, मालिक कौन है, वेबसाइट, विवाद, सोरा, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना (openai sora...

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | BAPS mandir abu dhabi Mandir History In Hindi

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, निर्माण न्यूज़ 2024: कितना हुआ काम, कार्य, किसने बनवाया था, विवाद क्या है, कहां पर है, जानकारी, BAPS उद्घाटन , BAPS विवाद का इतिहास, पास बुकिंग, ‘बीएपीएस मंदिर’ आबू धाबी, बीएपीएस मंदिर, UAE में BAPS हिंदू...

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट | CLC (Celebrity Cricket League) 2024 Schedule Hindi, Team, Time Table

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट , सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, लक्ष्य, क्रिकेट, इतिहास , नियम, कप्तान, कोच, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ने भारत में खेला,...

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी | Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham Hindi

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी, इतिहास, ताज़ा खबर, कहा है, हवाई अड्डा पर रुकने वाली प्रमुख जहाज कौन सी है, स्टेशन कोड है. सुबिधायें, तीर्थ स्थल, पुलिस स्टेशन, कितनी ट्रेनें गुजरती हैं, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, गर्लफ्रेंड, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

आचार संहिता क्या है और कब लगता है | Aachar Sanhita kya hai or kab lagata hai

आचार संहिता क्या है और कब लगता है, कौन लागू करता है? इसके नियम-कायदे क्या हैं? इसे लागू करने का मकसद क्या है? , आचार संहिता कब लगत है,  आचार संहिता की विशेषता, आचार संहिता की अवधि कितनी होती है,  आचार संहिता की अवधि कितनी होती है , आचार संहिता नियमावली , आचार संहिता...

RELATED ARTICLES
PM Modi Varanasi Visit: पीएम का वाराणसी दौरा आज,होगा भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का वाराणसी दौरा आज,होगा भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेने के बाद वह सीधा एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।PM Modi Varanasi...

दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जब से शुरू आई दो टेस्ट माचो में विराट कोहली नहीं नजर आए और फिर यह खबर आई है कि विराट कोहली ने खुद बीसीसीआई रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट से वक्त मांगा है तो सबके जान में बहुत सारे सवाल चलते चलने लगे हैं बहुत सारे लोगों के मन में...

ऐसे रहा तो आधी रह जाएगी चीन की आबादी!

ऐसे रहा तो आधी रह जाएगी चीन की आबादी!

चीन की आबादी लगातार दूसरे साल कम हुई है पिछले साल में तकरीबन 20 लाख लोग काम हो गए थे कि इस साल भी चीन की आबादी में 20 लाख की कमी हुई है 2022 के बाद 2023 में भी चीन की आबादी घट गई है इस साल जानकारी के मुताबिक 2023 में सिर्फ 90 लाख बच्चे पैदा हुए हैं जो की 2017 से आते...

Ram Mandir: हर साल  22 जनवरी मनाई जाएगी ‘राम दिवाली

Ram Mandir: हर साल 22 जनवरी मनाई जाएगी ‘राम दिवाली

22 जनवरी 2024 को पूरे देश में दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार भी लोगों का साथ दे रही है कई राज्यों में सरकार रूम ने सरकारी कार्यालय में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है इस दिन अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को 22 जनवरी...