डॉ. मोहन यादव का जीवन परिचय, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, लेटेस्ट न्यूज़ | Dr. Mohan Yadav Biography in Hindi, Latest News

by | Dec 11, 2023 | जीवन परिचय | 0 comments

डॉ. मोहन यादव का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़, डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, राजनीतिक कैरियर,  बच्चे ,करियर, जो बनेंगे मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री, संपत्ति,  सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, पत्नी, जाती, धर्म, संपत्ति (Mohan Yadav Biography in Hindi, History in Hindi, CM Mohan Yadav,  Jivani,  Age, Family, Lifestyle, Education, Wife, History, Career, Political Career,MP New Chief Minister, Party Name, twitter, date of birth, controversy, religion, property, net worth, net worth In Hindi ) डॉ. मोहन यादव के सफलता की कहानी।

डॉ. मोहन यादव भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति हैं और ये , मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। यादव उज्जैन जिले के उज्जैन डिस्ट्रिक्ट से उज्जैन दक्षिण संसदीय सीट से मध्य प्रदेश विधायक सभा के सदस्य हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम डॉक्टर मनोहर यादव से जुड़ी तमाम जानकारी के बारे में जानते हैं तो कृपया करके इस आर्टिकल का पूरा पर है और अपने दोस्तों को शेयर करे।

मोहन यादव का जीवन परिचय (Dr. Mohan Yadav Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name) मोहन यादव
पिता का नाम श्री पूनमचंद यादव
जन्म तिथि (Birth Date) 25 मार्च, 1965
जन्म स्थान (Birth Place) उज्जैन मध्यप्रदेश, भारत
उम्र (Age) 57 साल (2023)
पेशा (Profession) राजनेता और मध्यप्रदेश, के मुख्यमंत्री
राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) उज्जैन मध्यप्रदेश, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) ओबीसी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) बी.एस.सी., एल-एल.बी., एम.ए.(राज.विज्ञान), एम.बी.ए., पी.एच.डी.
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign)  
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला
नेट वर्थ (Net Worth) 2 करोड़ (भारतीय रुपए)
कार संग्रह (Car Collection)  

मोहन यादव कौन है (Who is Mohan Yadav)

डॉ मोहन यादव वह व्यक्ति हैं जो अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत अपनी पढ़ाई के कुछ सालों बाद की थी अभी सोमवार को मध्य प्रदेश में विधायक दल के बीच में वार्तालाप हो रही थी कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री किस व्यक्ति को नामित किया जाए तो ज्यादातर विधायक दल के जो नेता थे उन्होंने डॉक्टर मोहन यादव को चुना डॉक्टर मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वह तीन बार विधायक पद को जीत चुके हैं और साथ ही साथ वह इनकी ही सरकार मे शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्यरत थे और बहुत से क्षेत्रों में कार्य संबंधी अनुभव प्राप्त हैं। डॉ मोहन यादव जी 2013 से दक्षिण मध्य प्रदेश से विधायक बनते नजर अ रहे हैं और विधायक बन कर उन्होंने मध्य प्रदेश में अच्छे-अच्छे कार्य भी किये हैं वह एक भाजपा के बड़ा OBC चेहरा हो सकता है।

मोहन यादव का जन्म और परिवार (Birth Details And Family Details)

डॉ मोहन के जन्म की बात कर ले तो वह भी एक मिडिल क्लास फैमिली से ही संबंधित हैं और बाद में उन्हें अपनी पढ़ाई में रुचि थी तो पढ़ाई करते रहे आगे बढ़ते रहे इनका जन्म सन् 25 मार्च 1965 में मध्य प्रदेश में ही एक छोटे से एरिया में हुआ था और इनके जन्म स्थान की बात कर ली तो यह हैं मुज़्ज मार्ग मुफ़्त गंज जहाँ पर यह रहते थे। अब मध्य प्रदेश के 19 वी मुख्यमंत्री के रूप में इनका चेहरा नामित कर दिया गया हैं और इन्हें पदभार संभलने की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।

मोहन यादव परिवार और निजी जानकारी (Dr. Mohan Yadav Family and personal information)

पिता का नाम (Father’s Name) श्री पूनमचंद यादव
माता का नाम (Mother’s Name) लीला बाई यादव
पत्नी का नाम (Wife’s Name) श्रीमती सीमा यादव
बेटे का नाम (Son’s Name) दो पुत्र और एक पुत्री

मोहन यादव का राजनीति करियर (Dr. Mohan Yadav political career)

मोहन यादव का राजनीतिक करिअर बहुत पुराना हो चुका है क्योंकि अगर इनकी उम्र देखी जाए तो या राजनीति में कम से कम 35 से 40 साल से बने हुए हैं और इन्होंने जनता की सेवा के रूप में राजनीति करिअर को अपना पेशा बना लिया और इसी पर वह तीन बार विधायक बनने के बाद जनता के दिल में विश्वास बनाए रखा है इसी कारण वस इनको चीफ मिनिस्टर के पद के लिए नामित कर दिया गया चलिए इनके राजनीतिक करिअर के विस्तार पूर्वक वर्णन कर लेते हैं कब क्या किया हैं कहाँ से शुरू हुआ हैं राजनीतिक करिअर।

  • मोहन यादव ने अपना राजनीतिक करिअर छात्र संघ और छात्र के टाइम से ही शुरू कर दिया था.
  • 1984 में उन्होंने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद को जॉइन किया था वहीं से अपनी राजनीति की पदयात्रा को शुरू कर दिया.
  • मोहन यादव जी RSS के सदस्य भी रह चुके हैं वह RSS जो सेवा स्वयं सेवा दल है उसके भी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं.
  • 2004 से 2010 तक मोहन यादव जी उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रुप में कार्य किया.
  • 2010 से 2013 तक MP राज्य पर्यटन विकास की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और आगे बढ़ते रहें.
  • इनका असली राजनीतिक करिअर 2013 से शुरू हुआ जो मध्य प्रदेश के दक्षिण जो उज्जैन के दक्षिण क्षेत्र से विधायक के रूप में नामित होकर सामने आये.
  • 2013 के बाद विधायक बनने के उपरांत वह लगातार तीन बार विधायक के चुनाव को जीत चुके हैं.
  • जब उन्होंने दोबारा शिवराज सिंह के शासन में विधायक के पद को जीता तो उन्हें मंत्री भी बनाया गया शिवराज सिंह के शासनकाल में और वह मंत्री पद शिक्षा मंत्री के रूप में था.
  • उसके बाद 2023 में भी विधायक दल का चुनाव हुआ मध्य प्रदेश में वहाँ भी इन्होंने बाजी मार कर जीत अपने कब्जे में कर ली और अभी हाल ही में विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया गया.
  • 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया और दो ही तीन दिन में वह कार्य भार संभाल लेंगे.

मोहन यादव की कुल संपत्ति (Net worth of Dr. Mohan Yadav)

मोहन यादव के पास कुल चल संपत्ति 16 लाख 51626 रुपये की है. वहीं बेटे निशांत के पास कुल एक करोड़ 63 लाख 79422 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि सीएम के पास 58 लाख 85 हजार रुपये की  अचल संपत्ति है.

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :

शशि यादव का जीवन परिचय
मनी मेराज का जीवन परिचय, इतिहास
गोलू राजा का जीवन परिचय, इतिहास
विजय चौहान का जीवन परिचय
मिंटू भोजपुरी का जीवन परिचय, इतिहास

मोहन यादव से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर (Dr. Mohan Yadav FAQ)

Q. डॉ मोहन यादव कौन हैं?
Ans. मध्य प्रदेश के होने वाले CM

Q. नीतीश कुमार की पत्नी कौन है?
Ans. श्रीमती सीमा यादव

Q. डॉ मोहन यादव ने कहाँ तक पढ़ाई की हैं?
Ans. MA तक पढ़ाई की हैं और PhD भी किया हैं.

Q. डॉ मोहन का जन्म कब हुआ था?
Ans. इनका जन्म 25 मार्च 1965 में हुआ था.

Q. डॉ मोहन क्या RSS से संबंधित थे?
Ans. हाँ संबंधित थे.

Q. डॉ मोहन यादव कितनी बार विधायक बन चुके हैं?
Ans. तीन बार बन चुके हैं.

Q. मध्य प्रदेश के 2023 में मुख्यमंत्री के रूप में किस व्यक्ति का नाम नामित किया गया हैं?
Ans. डॉ मोहन यादव का

नई पोस्ट जरुर पढ़े

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का वाराणसी दौरा आज,होगा भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेने के बाद वह सीधा एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।PM Modi Varanasi...

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान | openai sora kya hai text se ai video kaise banaye

OpenAI SORA- क्या है और SORA कैसे काम करता है, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान ,फायदे ,ताजा खबर, एलन मस्क, फ्री वीडियो कोन्टक्टे,  openai sora कैसे काम करता है, लॉन्च कब होगा, फीचर्स, मालिक कौन है, वेबसाइट, विवाद, सोरा, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना (openai sora...

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | BAPS mandir abu dhabi Mandir History In Hindi

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, निर्माण न्यूज़ 2024: कितना हुआ काम, कार्य, किसने बनवाया था, विवाद क्या है, कहां पर है, जानकारी, BAPS उद्घाटन , BAPS विवाद का इतिहास, पास बुकिंग, ‘बीएपीएस मंदिर’ आबू धाबी, बीएपीएस मंदिर, UAE में BAPS हिंदू...

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट | CLC (Celebrity Cricket League) 2024 Schedule Hindi, Team, Time Table

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट , सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, लक्ष्य, क्रिकेट, इतिहास , नियम, कप्तान, कोच, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ने भारत में खेला,...

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी | Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham Hindi

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी, इतिहास, ताज़ा खबर, कहा है, हवाई अड्डा पर रुकने वाली प्रमुख जहाज कौन सी है, स्टेशन कोड है. सुबिधायें, तीर्थ स्थल, पुलिस स्टेशन, कितनी ट्रेनें गुजरती हैं, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, गर्लफ्रेंड, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

आचार संहिता क्या है और कब लगता है | Aachar Sanhita kya hai or kab lagata hai

आचार संहिता क्या है और कब लगता है, कौन लागू करता है? इसके नियम-कायदे क्या हैं? इसे लागू करने का मकसद क्या है? , आचार संहिता कब लगत है,  आचार संहिता की विशेषता, आचार संहिता की अवधि कितनी होती है,  आचार संहिता की अवधि कितनी होती है , आचार संहिता नियमावली , आचार संहिता...

RELATED ARTICLES
क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024  | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, गर्लफ्रेंड, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...