Ram Lalla Aarti Pass Booking | अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग, ऑनलाइन ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

by | Jan 5, 2024 | समाचार, More on Gyan | 0 comments

अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग, ऑनलाइन ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन पास बुकिंग, आरती का समय, आरती पास बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज, आरती पास ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?, ऑफलाइन पास कैसे बनवाएं?, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शेड्यूल (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking, Aarti Timings, Documents Required for Aarti Pass Booking, Ram Lalla Aarti Pass Booking,How to Book Aarti Pass Online?, How to Get Offline Pass?, Pran Pratishtha Ritual, Pran Pratishtha Program Schedule)

Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking:-हिंदू धर्म के लिए अयोध्या शहर बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। क्योंकि अयोध्या में श्री राम का जन्म हुआ है जैसा कि अब अयोध्या राम मंदिर बनाकर लगभग तैयार हो गया है और राम मंदिर को 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए खोल दिया जाए जाएगा इस अवसर पर यह उम्मीद की जा रही है की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भगवान राम लाल की आरती में शामिल होंगे इसके लिए यूपी में अयोध्या राम मंदिर की आरती पास लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बुकिंग कर रहे हैं बिना पास के लोग को आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा तो लिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि ऑनलाइन और ऑफलाइन आरती का टिकट कैसे बुक करेंगे।

अगर आप अयोध्या में राम मंदिर के आरती में शामिल होना के लिए आरती पास बुक करवाना चाहते हैं तो आप आपको यह आर्टिकल विस्तृत पूर्वक अंक पढें अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर की आरती की टिकट को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Table of Contents

Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking (अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग)

अयोध्या में राम मंदिर आरती पास बुकिंग करने के लिए राम लाल की अभिषेक समारोह की तारीख 22 जनवरी से पहले शुरू हो गई है। इसमें मंदिर में भगवान राम लाल की आरती तीन बार रोज की जाएगी सुबह की आरती दोपहर की भोग आरती और शाम को संध्या आरती इन तीनों आर्तियां में केवल वही भक्त शामिल हो सकते है। जिनके पास जिनके पास पास होगा एक बार की आरती में अधिकतम 30 लोग शामिल हो सकते हैं। जो सुरक्षा कर्म से सीमित रखा गया है हालांकि आगे चलकर भक्तों की संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और इसमें कोई भी भक्त चाहे वह अमीर हो गरीब हो बड़ा या बुजुर्ग हो शामिल हो सकता है या सुविधा सभी के लिए सामान्य रूप से लागू की जाती है और कोई भी भक्त अपने इच्छा अनुसार आरती में कोई समय शामिल हो सकता है इसके लिए आपके पास पास होना अनिवार्य है।

Ram Lalla Aarti Pass

अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग के बारे में जानकारी (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking )

आर्टिकल का नाम Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking
मंदिर का नाम राम मंदिर
राज्य उत्तर प्रदेश
राम मंदिर स्थित अयोध्या
बुकिंग करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/

राम मंदिर में आरती का समय (Aarti time in Ram temple)

Ram Mandir में प्रति के दिन तीन बार रामलाल की आरती की जाती है जिसका समय अलग-अलग दी गई है जो निम्नलिखित है :

  • श्रृंगार आरती – सुबह 6:30 बजे
  • भोग आरती – दोपहर 12:00 बजे
  • संध्या आरती – शाम 7:30 बजे

7 दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान (Pran Pratistha ritual will continue for 7 days)

राम मंदिर में रामलाल की प्रतिष्ठा को लेकर 16 से 22 जनवरी तक कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम के दौरान 7 दिन तक प्रतिष्ठा अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा और इस अवधि के दौरान रामलाल लाल भगवान का नया मंदिर में विराजमान होगी जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को श्री राम लाल के विराजमान की प्रमाण प्रतिष्ठा की जाएगी प्रमाण प्रतिष्ठा से पहले सूरज जल से रामलाल का अभिषेक होगा इसके बाद रामलाल को पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन करेंगे और अयोध्या के मंदिरों में ददर्शन और पूजा करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शेड्यूल (Pran Pratistha program schedule)

  • 16 जनवरी – मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नियुक्त यजमान की ओर से प्रयाश्चित।
  • 16 जनवरी – सूर्य नदी के तट पर दशविध स्नान।
  • 16 जनवरी – विष्णु पूजन तथा गोदान।
  • 17 जनवरी – रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण करेगी शोभायात्रा।
  • 17 जनवरी – मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु।
  • 18 जनवरी – गणेशा अम्बिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन।
  • 18 जनवरी – ब्राह्मण वरण व वास्तु पूजन से विधिवत अनुष्ठान आरम्भ।
  • 19 जनवरी – अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना तथा हवन।
  • 20 जनवरी – मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बॉस वास्तु शांति तथा अन्नाधिवास होगा।
  • 21 जनवरी – 125 कलशों से दिव्या स्नान के पश्चात शैयाधिवास कराया जाएगा।
  • 22 जनवरी –सुबह पूजन के बाद दोपहर के मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज (Ayodhya Ram Mndir Aarti Pass Booking Documents)

अयोध्या के राम मंदिर में आरती के पास बुक करने के लिए श्रद्धालुओं को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित दी गई है :

  1. आधार कार्ड
  2. मतदाता पहचान पत्र
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पासपोर्ट

आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? (How to Book pass Ayodhya Ram Mandir Aarti online)

राम मंदिर राम मंदिर में आरती पास के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं निम्नलिखित भीम का पालन करके आप आरती पास का बुक कर सकते हैं जिसे अपनाकर आप आरती पास बनवा सकते हैं। :

  1. सबसे पहले, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा.
  3. होम पेज पर “Click here to Reserve your Passes” विकल्प पर क्लिक करें.
  4. क्लिक करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा।
  5. इस पेज पर, आपको महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे, जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ना होगा।
  6. अब, आपको आरती के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। आपको आरती की तारीख का चयन करना होगा।
  7. फिर, आपको आरती प्रकार का चयन करना होगा, जैसे कि श्रृंगार आरती, भोग आरती, संध्या आरती, इनमें से किसी एक का।
  8. आखिरकार, आपको श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज करके “Proceed” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस तरीके से, आप अयोध्या राम मंदिर की आरती पास के लिए आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। यह आपको अपने साधना के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है और अपने दान और पूजा के समय को सजाने में मदद कर सकता है।

आरती के लिए ऑफलाइन पास कैसे बनवाएं? (How to make offline pass for Aarti)

ऑफलाइन अयोध्या आरती पास बनवाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो निम्न है :

  • आईडी प्रमाण पत्र का चयन करें -: आपके पास आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड जैसे कोई भी चार प्रकार की आईडी प्रमाण पत्र हो आप इनमें से किसी भी एक आईडी का चयन करना होगा और उसका आपके पास फोटो कॉपी होगा जिससे आप अपना पास बनवाने के लिए उपयोग कर सकते हैं और ओरिजिनल भी साथ होना चाहिए |
  • मंदिर के पास काउंटर पर जाएं-: अपने आईडी प्रमाण पत्र साथ ले जाएं आप मंदिर के पास स्थित पास बनवाने के काउंटर पर जाकर अपने आईडी कार्ड देकर पास बनवा सकते हैं।
  • पास बुक करें: काउंटर पर पहुंचकर, आपको पास बुक करवाने के लिए आईडी प्रमाण पत्र का प्रदर्शन करना होगा। काउंटर परिस्थितियों के आधार पर आपका पास बुक किया जाएगा।
  • पास सुरक्षित रखें: आपको ध्यान देना होगा कि जो भी आईडी प्रमाण पत्र आपने पास बुक करवाने के समय दिखाया, उसे आपको श्रद्धालु अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े – :

अयोध्या में राम मंदिर के इतिहास
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बारे में
ताजमहल का इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय
बनारस में ज्ञानवापी कभी मंदिर था
कुतुब मीनार की इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय
भोजशाला मस्जिद या मां का मंदिर के बारे में संक्षिप्त परिचय

अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्ट मेंबर (Ayodhya Ram Mandir Trust Members List)

अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्ट मेंबर के नाम निम्न अनुसार है। :

• पद्मश्री श्री. के. परासरण
• स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज
• युगपुरुष परमानंद गिरी जी महाराज
• स्वामी विश्वप्रशन्नतीर्थ जी महाराज
• स्वामी गोविन्द देव गिरी जी महाराज
• श्री विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र
• डॉ० अनिल मिश्र
• डॉ कामेश्वर चौपाल
• महेंद्र नित्यागिरी दास महाराज
• चंपत राय
• महंत दिनेन्द्र दास जी
• श्री ज्ञानेश कुमार
• अवनीश अवस्थी
• डीएम अयोध्या
• श्री नृपेंद्र मिश्र, आई. ए. एस

अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (ARam Lalla Aarti Pass Booking FAQ)

Q. अयोध्या राम मंदिर की आरती पास कैसे बुक करें?
Ans. अयोध्या में राम मंदिर की आरती के लिए पास बनवाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माद्यम से आप पास बनवा सकते हैं
Q. प्रश्न: आरती पास के लिए कौन-कौन से आईडी प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाते हैं?
Ans. अयोध्या में राम मंदिर की आरती के लिए पास के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड में से एक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है
Q. प्रश्न: ऑनलाइन आरती पास कैसे बुक करें?
Ans. ऑनलाइन आरती पास के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
Q. प्रश्न: पास बुक करने के बाद क्या करें?
Ans. पास बुक करने के बाद आपको आईडी प्रमाण पत्र को सुरक्षित रखना होगा, ताकि आरती में शामिल होने के समय उसका प्रमाण किया जा सके।
Q. राम मंदिर में हर आरती में अधिकतम कितने लोगों को शामिल होने की अनुमति है?
Ans. राम मंदिर में हर आरती में अधिकतम 30 लोगों को शामिल होने की अनुमति है।

नई पोस्ट जरुर पढ़े

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का वाराणसी दौरा आज,होगा भव्य स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेने के बाद वह सीधा एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।PM Modi Varanasi...

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024 | Krystyna Pyszkova Biography in Hindi, Miss World 2024 Winner

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा का जीवन परिचय, मिस वर्ल्ड 2024, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पति, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

डॉली चाय वाला (सुनील पाटिल) का जीवन परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Dolly Chaiwala Biography in Hindi, Real Name Sunil Patil

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान | openai sora kya hai text se ai video kaise banaye

OpenAI SORA- क्या है और SORA कैसे काम करता है, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना हुआ आसान ,फायदे ,ताजा खबर, एलन मस्क, फ्री वीडियो कोन्टक्टे,  openai sora कैसे काम करता है, लॉन्च कब होगा, फीचर्स, मालिक कौन है, वेबसाइट, विवाद, सोरा, OpenAI SORA- अब वीडियो बनाना (openai sora...

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | BAPS mandir abu dhabi Mandir History In Hindi

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, निर्माण न्यूज़ 2024: कितना हुआ काम, कार्य, किसने बनवाया था, विवाद क्या है, कहां पर है, जानकारी, BAPS उद्घाटन , BAPS विवाद का इतिहास, पास बुकिंग, ‘बीएपीएस मंदिर’ आबू धाबी, बीएपीएस मंदिर, UAE में BAPS हिंदू...

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट | CLC (Celebrity Cricket League) 2024 Schedule Hindi, Team, Time Table

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 शेड्यूल, टीम, प्लेयर्स लिस्ट , सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, लक्ष्य, क्रिकेट, इतिहास , नियम, कप्तान, कोच, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग ने भारत में खेला,...

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी | Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham Hindi

महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम के बारे में जानकारी, इतिहास, ताज़ा खबर, कहा है, हवाई अड्डा पर रुकने वाली प्रमुख जहाज कौन सी है, स्टेशन कोड है. सुबिधायें, तीर्थ स्थल, पुलिस स्टेशन, कितनी ट्रेनें गुजरती हैं, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

राजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब) | Raja vlog biography in Hindi Raja Babu Youtuber

सूराजा ब्लॉग्स का जीवन परिचय, राजा बाबू (यूट्यूब), बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, राजा बाबू गर्लफ्रेंड, राजा बाबू पत्नी, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद,...

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स | Suraj Rox Biography in Hindi, Real Fools Youtuber

सूरज रॉक्स (यूट्यूब) का जीवन परिचय, रियल फ़ूल्स, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, यूट्यूब कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे , कॉमेडी वीडियो, गर्लफ्रेंड, टीम के सदस्य, ऊंचाई, जीवनी विकी, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति,...

आचार संहिता क्या है और कब लगता है | Aachar Sanhita kya hai or kab lagata hai

आचार संहिता क्या है और कब लगता है, कौन लागू करता है? इसके नियम-कायदे क्या हैं? इसे लागू करने का मकसद क्या है? , आचार संहिता कब लगत है,  आचार संहिता की विशेषता, आचार संहिता की अवधि कितनी होती है,  आचार संहिता की अवधि कितनी होती है , आचार संहिता नियमावली , आचार संहिता...

RELATED ARTICLES
बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | BAPS mandir abu dhabi Mandir History In Hindi

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | BAPS mandir abu dhabi Mandir History In Hindi

बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, निर्माण न्यूज़ 2024: कितना हुआ काम, कार्य, किसने बनवाया था, विवाद क्या है, कहां पर है, जानकारी, BAPS उद्घाटन , BAPS विवाद का इतिहास, पास बुकिंग, ‘बीएपीएस मंदिर’ आबू धाबी, बीएपीएस मंदिर, UAE में BAPS हिंदू...

ज्ञानवापी मस्जिद के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Gyanvapi Mosque Case in Hindi, Latest News

ज्ञानवापी मस्जिद के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, लेटेस्ट न्यूज़ | Gyanvapi Mosque Case in Hindi, Latest News

ज्ञानवापी मस्जिद के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, लेटेस्ट न्यूज़, ज्ञानवापी केस, ज्ञानवापी विवाद, ज्ञानवापी क्या है, लेटेस्ट न्यूज़, इतिहास, फैसला कब आयेगा, ज्ञानवापी मस्जिद का इतिहास , बनारस में ज्ञानवापी कभी मंदिर था, कहां है, सर्वे रिपोर्ट, एएसआई रिपोर्ट (Gyanvapi...

अयोध्या में राम मंदिर के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | Ayodhya Ram Mandir History In Hindi

अयोध्या में राम मंदिर के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | Ayodhya Ram Mandir History In Hindi

अयोध्या में राम मंदिर के इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय, निर्माण न्यूज़ 2024: कितना हुआ काम, कार्य, किसने बनवाया था, विवाद क्या है, कहां पर है, जानकारी, उद्घाटन 22 जनवरी, न्यौता, अयोध्या विवाद का फैसला 2019 (जन्म भूमि) मुद्दा इतिहास, पास बुकिंग, आरती का समय, आरती पास...

बाबा बैजनाथ धाम की इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | Baba Baidyanath Dham History and Brief Introduction In Hindi

बाबा बैजनाथ धाम की इतिहास एवं संक्षिप्त परिचय | Baba Baidyanath Dham History and Brief Introduction In Hindi

भारत का प्राचीन काल से ही भूमि झारखंड के देवघर में स्थित तीर्थ स्थल बैद्यनाथ धाम एक प्रमुख धार्मिक स्थान है जो कि देवघर के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धर्म के मने वाले भोले शंकर भगवान का तीर्थ स्थल मानते हैं बैद्यनाथ धाम पहाड़ों और पर्वतों से भी घिरा हुआ है और भगवान...