Google Map से पता चलेगी ट्रेन की Live Location

GYAN

Image Source : Google

GYAN

Image Source : Google

गूगल मैप अब सबसे जरूरी ऐप में से एक बन गया है। बता दें अब इससे ना आप कार और बाइक की लोकेशन देख सकते हैं बल्कि अपने ट्रेन को भी ट्रैक कर सकते हैं यानी ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।

ट्रेन की लाइव लोकेशन 

GYAN

Image Source : Google

जी हां ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने के लिए अब आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप पर जाने की जरूरत नहीं है। आप गूगल मैप ओपन कर अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन सर्च कर सकते हैं।

ऐप पर जाने की जरूरत नहीं 

GYAN

Image Source : Google

हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल मैप को अपडेट करना होगा। प्ले स्टोर पर जाकर गूगल मैप अपडेट कर सकते हैं। वहीं यदि आपके फोन में गूगल मैप इंस्टॉल नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल मैप को करें अपडेट 

GYAN

Image Source : Google

ऐप को अपडेट करने के बाद गूगल मैप को ओपन कर सर्च बॉक्स में जाएं। अब आपको जहां भी जाना है डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम दर्ज करें। आपके मैप ट्रेन का आइकन दिखेगा।

डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम करें दर्ज 

GYAN

Image Source : Google

इस आइकन पर क्लिक करते ही इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की सूची आपके सामने आ जाएगी। जिस भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना है उस पर क्लिक कर दें। जानकारी आपके स्क्रीन र प्रदर्शित हो जाएगी। 

शो हो जाएगा लाइव लोकेशन 

GYAN

Image Source : Google

आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2019 में गूगल मैप ने इस फीचर को वेयर इज माइ ट्रेन ऐप के साथ पेश किया था। वहीं कुछ दिनों बाद इस फीचर को कंपनी को खरीद लिया। 

साल 2019 में आया था फीचर 

GYAN

Image Source : Google

इसके अलावा ट्रेन की लाइव लोकेशन के लिए तमाम ऐप्स जैसे रेल यात्री, वेयर इज माई ट्रेन और आईआरसीटीसी प्लेटस्टोर पर मौजूद हैं। यहां से आप अपनी लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं।

लाइव लोकेशन के लिए तमाम ऐप 

GYAN

Image Source : Google

लाइव लोकेशन में लोग अक्सर कोड को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। बता दें यहां SL Number का मतलब होता है उन स्टेशनों की क्रम संख्या जहां ट्रेन रुकती है। वहीं SCH और APR का मतलब है जहां ट्रेन का सही समय। 

क्या है कोड का मतलब 

GYAN

Image Source : Google

बता दें गूगल पर तमाम फर्जी ऐप मौजूद हैं। ऐसे में ध्यान रहे ऐप इंस्टॉल करने के बाद मैसेज व नोटिफिकेशन के लिए एक्सेस ना करें। 

ना करें एक्सेस 

GYAN

Image Source : Google

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें 

White Dotted Arrow