दुनिया के पांच सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली महिलाएं

Images Source : Google

दुनिया की 343 सबसे बड़ी कंपनियों में से 20 की सीईओ महिलाएं हैं. देखिए, 

Images Source : Google

दुनिया की सबसे अधिक सैलरी पाने वाली पांच सीईओ कौन हैं.

Images Source : Google

अडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज की सीईओ लीजा टी सू दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वालीं महिला सीईओ हैं. उनका कुल पैकेज 3 करोड़ 2 लाख 19 हजार 921 अमेरिकी डॉलर का है.

Images Source : Google

सबसे ऊपर, लीजा टी सू

2022 में इनमें से आधी महिलाओं के वेतन में वृद्धि हुई लेकिन कुल औसत वेतन 6 फीसदी घट गया. जनरल मोटर्स की मैरी बारा दूसरे नंबर पर हैं. उनका कुल पैकेज 2 करोड़ 89 लाख 79 हजार 570 डॉलर का है.

Images Source : Google

मैरी बारा

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैसडैक की सीईओ अडेना फ्रीडमैन को 2 करोड़ 80 लाख 45 हजा 305 डॉलर का पैकेज मिलता है. 2022 में महिला सीईओ का औसत वेतन 14.7 मिलियन डॉलर यानी 1.2 अरब रुपये था.

Images Source : Google

अडेना फ्रीडमैन

जनरल डायनामिक्स की सीईओ फीबी नोवाकोविच को 2022 में 2 करोड़ 14 लाख 78 हजार 167 डॉलर का पैकेज मिला. पुरुषों का औसत वेतन महिला सीईओ से कुछ ज्यादा, 14.8 मिलियन डॉलर था.

Images Source : Google

फीबी नोवाकोविच

ड्यूक एनर्जी की सीईओ लिन गुड सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला सीईओ में पांचवें नंबर पर हैं. उन्हें 2022 में 2 करोड़ 10 लाख 8 हजार 835 डॉलर का कुल पैकेज मिला.

Images Source : Google

लिन गुड

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें

Image Source : Google

White Dotted Arrow